राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने डॉ शाहिद अली की सेवा समाप्ति, हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, जानिए मामला

रायपुर/ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। मिली जानकारी अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ शाहिद अली की सेवाएं विश्वविद्यालय ने समाप्त कर दी है।
इस बारे में कुलपति ने आदेश जारी करते हुए ये जानकारी दी है कि जांच समिति ने हाईकोर्ट के फैसले को यथावत रखते हुए फैसला सुनाया है। आदेश में बताया गया है कि उनकी सेवाएं 23 मार्च से खत्म कर दी गई हैं।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार शाहिद अली को एक बार पुनः प्राकृतिक सिद्धांत के तहत अपना पक्ष रखने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया था l इसी परिप्रेक्ष्य में विवि ने एक कमेटी बनाई जिसके समक्ष शाहिद अली ने अपना पक्ष रखा लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र पहले से ही असत्य पाए गए थे जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने भी उनके खिलाफ फैसला दिया था।

9c1b6adc 56f0 46f6 8069 bc93d2592ba8 कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने डॉ शाहिद अली की सेवा समाप्ति, हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, जानिए मामला

क्या था मामला
शाहिद अली ने जो अनुभव प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के दिए थे, उसने भी प्रमाण पत्रों को असत्य और फर्जी करार दिया है, इसी के आधार पर पहले हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला दिया था। is विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार डा अली को जुलाई 23 से 23 मार्च 24 तक का वेतन और अन्य वित्तीय लाभ प्रदान किया जायेगा। जानते चले की शाहिद अली की नियुक्ति प्रोफेसर के पद पर हुई थी जिसे शैलेंद्र खंडेलवाल ने गलत बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर सालों तक सुनवाई चली और अंततः हाईकोर्ट ने डॉक्टर शाहिद अली की नियुक्ति को अवैध करार ठहराया था। इसके पीछे बड़ा आधार यह था कि डॉक्टर शाहिद अली ने जो अनुभव प्रमाण पत्र पेश किए थे, वह उनकी ही पत्नी के द्वारा जारी किए गए थे जो किसी अन्य विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थी बाद में उसी विश्वविद्यालय ने यह सत्यापित कर दिया था कि डॉक्टर शाहिद अली का अनुभव प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया था और उसे फर्जी और असत्य करार दिया था। इसी के आधार पर हाईकोर्ट ने डॉक्टर शाहिद अली की नियुक्ति को अवैध करार दिया। इस बीच अली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुए मगर वे बचते रहे। शाहिद अली पुनः हाई कोर्ट गए और अपना पक्ष रखा था इसके बाद हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिए थे कि प्राकृतिक न्याय सिद्धांत का पालन करते हुए शाहिद अली को एक बार पुनः अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। विवाद इतना बढ़ गया था कि शाहिद अली ने कुलपति को ही नोटिस भिजवा दिया था।

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय ने एक समिति बनाई उस समिति के समक्ष शाहिद अली ने पुनः अपना पक्ष रखा लेकिन समिति ने पाया कि वह प्रमाण पत्र को सत्यापित नहीं कर सके। इसी को आधार बनाते हुए विश्वविद्यालय ने अब उनकी सेवाएं समाप्त कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button