मध्यप्रदेश मानसून सत्र :अधूरे सवालों के देने होंगे जवाब,आदेश जारी
भोपाल/मध्यप्रदेश में इस बार मानसून सत्र को लेकर अलग ही हलचल है ।मिली जानकारी अनुसार इस बार सत्र के दौरान जिन प्रश्नों के उत्तर नही दिए गए हैं उसे लेकर प्रशासन सख्त नज़र आ रहे है ।जिसके चलते नगरीय प्रशासन मुख्य सचिव ने ये आदेश जारी किया है कि आगामी 31 जुलाई तक उन सभी प्रश्नों के उत्तर विधानसभा कार्यालय में पहुंचाए अन्यथा इस माह की तनख्वाह रोक दी जाएगी।
ज्ञात हो की मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बीच में ही स्थगित कर दिया गया था।इस दौरान जिन सवालों के जवाब अधूरे दिए गए थे उन्हे लेकर नगरीय प्रशासन मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है ।जिसमे कहा गया है कि। विधानसभा के मानसून सत्र में जिन्होंने अधूरे उत्तर दिए हैं वे हर हाल में 31 जुलाई 2024 की शाम तक विधानसभा कार्यालय में भेजे।इस कार्य में जो भी लापरवाही बरतेंगे उनका जुलाई माह का वेतन रोक दिया जाएगा।