रायपुर । राजधानी के सिलतरा इलाके से बड़ी खबर है। सांकरा श्मशान घाट के पास राखड़ खुदाई के वक्त 2 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई है। हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की मौत हुई है. सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के हैं।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख से कोयला निकालते थे। जानकारी के मुताबिक इसका उपयोग गोला बनाने में होता था। राख निकालने की वजह से सुरंग काफी लंबी हो गई थी।
जो अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए। जानकारी के मुताबिक 3 की मौत हो गई है., जबकि 2गंभीर है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं जिनका उपचार जारी है।