छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा 9 की मौत 35 घायल ,CM ने जताया शोक
बेमेतरा/छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे मिली जानकारी अनुसार देर रात एक पिकअप खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इनमें 5 महिलाएं और 4 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें शामिल हैं। 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, 4 घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना…— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 29, 2024
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 407 पिकअप में एक ही परिवार के लगभग 40 से 50 लोग बैठे थे ।हादसा तड़के हुआ है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर की झपकी के चलते बडा हादसा हो सकता है ।
अबतक मिली जानकारी में मृतकों के नाम ये हैं-
मधु साहू-पत्नी-दिलीप साहू, उम्र-35 वर्ष
ट्विंकल निषाद- पुत्री-भुलहू निषाद, उम्र-6 वर्ष
टिकेश निषाद-पुत्र-भुलहू निषाद, उम्र-6 वर्ष
खुशबू साहू-पुत्री-नरेश साहू, उम्र-7 वर्ष
अघनिया साहू-पत्नी-हगरू साहू, उम्र-60 वर्ष