राज्यछत्तीसगढ़लाइफस्टाइल
रायपुर प्रेस क्लब में मैंगो फ्रेस्टिवल,पत्रकारों ने चखे खास वैरायटी के आम

रायपुर/रायपुर प्रेस क्लब व द रूरल पोस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया कर्मियों के लिए मेंगो फ्रेस्टिवल का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि जनसंपर्क विभाग के आयुक्त व आईपीएस मयंक श्रीवास्तव रहे ।

इस दौरान फलों का राजा आम की विभिन्न प्रजातियों का शामिल मीडिया कर्मियों ने बढ़चढ़कर लुफ्त उठाया ।
आम की कुछ खास वैरायटी जिनमे अल्फांसो ,आम्रपाली के साथ ही साथ चौसा,हिमसागर,तोतफरी व चुसनी आम का भी स्वाद उठाया ।इस दौरान प्रेस कर्मियों के साथ ही साथ उनके परिजनों व अन्य लोगो ने भी मेंगो फ्रेस्टिवल का आनंद लिया।

आपको बता दें कि हमारे देश में आमों की करीब 1500 प्रजातियां हैं जो देश के अलग अलग हिस्सों में उगाई जाती है. जो अपने खास स्वाद और खुशबू की वजह से देश ही नहीं दुनियाभर में प्रसिद्ध है।