राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग ,जरूरी दस्तावेज मिनटों में हुए खाक ?

रायपुर /छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भंडार कक्ष में भीषण आग लगने की खबर आ रही है ।मिली जानकारी अनुसार आग की लपटे इतनी तेज थी की कुछ ही मिनटों में सारे दस्तावेज जलकर खाक हो गए ।
मौके पर दमकल और पुलिस टीम मौजूद है जो बहुत हद तक आग पर काबू पाने की कोशिश में है ।बताया जा रहा है कि डीईओ ऑफिस के भंडार कक्ष में कई “महत्वपूर्ण दस्तावेज” थे जो अब राख में तब्दील हो चुके हैं।आग की वजह सामने नहीं आई है लेकिन कुछ सवाल जरूर छोड़ गई है ।
जैसे_क्या यह शासकीय कार्यों में हुई त्रुटियों को छुपाने की रणनीति है…
CCTV फुटेज की जांच की जाए जिससे
आग लगने के कारणों की स्पष्ट रिपोर्ट
प्रभावित दस्तावेजों की सूची और बैकअप की जानकारी सामने आएगी।



