राज्यउत्तर प्रदेश

पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने किया आग़ाज़

आर के श्रीवास्तव

रायबरेली/ बीते दिनों लालगंज में दवा कराने गए पत्रकारों को सीएचसी चिकित्सकों द्वारा बंधक बनाकर पीटने एवं कोतवाल द्वारा पत्रकार से अभद्रता को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले एकत्र होकर जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी के नेतृत्व में रायबरेली प्रभारी मंत्री राकेश सचान को ज्ञापन देकर पत्रकार सुरक्षा की मांग की।

ज्ञात हो कि बीते दिनों लालगंज सीएचसी में उपचार हेतु गए दो पत्रकारों के साथ चिकित्सक गौरव पाण्डेय और सत्यजीत द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने और लालगंज पुलिस द्वारा उनके मोबाइल से साक्ष्य मिटाने एवं सदर कोतवाल राजेश सिंह द्वारा पत्रकार से अभद्रता के मामले को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को एक ज्ञापन देकर राजेश सिंह सदर कोतवाल को सस्पेंड किया जाये । अभी एक मामला महिला पत्रकार के मामले में तीन पुलिसकर्मी प्रयागराज में निलंबित किया गया है, न्यायिक कार्यवाही करने की मांग की गई। वहीं प्रभारी मंत्री राकेश सचान को भी संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराया गया। मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी मामलों में गंभीरता से जांच करने हेतु निर्देशित किया।

dbf388e4 ba8b 46f3 848b a1f96c3c5383 पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने किया आग़ाज़

इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक संदीप श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी, जिला प्रभारी आर बी सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, आई टी सेल प्रभारी‌ जिला महासचिव विकास श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव जिला महामंत्री, जितेंद्र सविता, कपिल त्रिपाठी, शशिधर त्रिपाठी, अनुराग सोनी, रजनी, प्रवक्ता सेजल चौरसिया, नरेंद्र त्रिपाठी, अनुभव शुक्ला, आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button