राज्यछत्तीसगढ़बस्तर संभाग
नक्सली सीसी मेम्बर सोनू दादा ने अन्य 60 नक्सलीओ के साथ किया आत्मसमर्पण

नक्सली संगठन को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा।
नक्सली सीसी मेम्बर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने अन्य 60 नक्सलीओ के साथ किया आत्मसमर्पण.
गढ़चिरौली पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण की मिली है जानकारी।
सोनू दादा उर्फ़ भूपति के साथ अन्य 60 नक्सलियों ने 50 हथियार भी साथ लाया।
पुलिसिया सूत्रों से मिली खबर मामले की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार।
सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने सरकार के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी। सोनू दादा के बयान के बाद नक्सलियों में आपसी फाड़ देखी गई थी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पुछताछ जारी.