अब छत्तीसगढ़ में शराबियों को होगी परेशानी, दाम बढ़ते ही बोतलों की बढ़ी कालाबाज़ारी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में मदिरापान करने वालो के लिए ये खबर थोड़ी तकलीफ वाली है। प्रदेश में देशी और विदेशी शराब की कीमतों में उछाल आ गया है। शराब की कीमतें बढ़ने पर इसका सबसे बड़ा असर शराब प्रेमियों पर पड़ेगा। बढ़ी कीमतों के अनुसार पव्वा से लेकर बंफर की खरीदी पर अब 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक ज्यादा देना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछली सरकार के सभी टैक्स हटा कर नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।
प्रदेश में पहले देशी शराब प्लेन का पव्वा 80 रुपये में मिलता था अब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट के मुताबिक अब 90 रुपये पव्वा और बोतल 360 रुपए है। मसाला की कीमत 110 से बढ़कर 120 और बोतल 440, वहीं गोवा पव्वा की कीमत 100 से बढ़कर 110 रुपये है। बाकी अंग्रेजी पव्वे की बात करें तो ब्रांड देख-देखकर कीमतों में वृद्धि की गई है। नंबर वन और वोडका पव्वा अब 220 की बजाए 250 और बोतल 1000 रुपये में मिलेगा। रॉयल ग्रीन, मैजिक मूवमेंट पव्वा 250 और बोतल के लिए 100 रुपये देने होंग। वहीँ रॉयल स्टेज का पव्वा 230 से बढ़कर 260 रूपए है। बियर में भी ब्रांड के हिसाब से कीमतों को बढ़ाया गया है।