Reporter: बिप्लब कुण्डू
रावस/ कांकेर जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत रावस में आज सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ग्रामीणों के साथ बैठ कर भोजन किया और वितरण भी किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनके साथ है, जब भी उन्हें पुलिस की जरूरत होगी तो वे उनके साथ खड़े मिलेगें ।
यह भी देखे- कलिंगा विश्वविद्यालय ने पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस दौरान पुलिस को अपने बीच पाकर ग्रामीण एवं बच्चे काफी उत्साहित थे. पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जानने समझने का प्रयास किया और तत्काल निराकरण भी किया। ग्रामीण युवकों के बीच खेल सामग्री एवं ग्रामीणों को जरूरी सामग्रियों का वितरण भी किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने ने कहा कि समाज से भटके ग्रामीण युवक मुख्यधारा से जुड़कर गांव के विकास में भागीदारी निभाएं।अंधविश्वास व नशापान से दूर रहकर ग्राम विकास में महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। गांव में शराबबंदी सहित अन्य कार्यक्रम पूरी जागरूकता के साथ चलाकर लोगों को नशा से दूर रखें। जिससे गांव के विकास में सहयोग प्राप्त होगा।