राज्यछत्तीसगढ़मनोरंजनरायपुर संभाग

मिस एंड मिसेज़ इंडिया नोबल ब्यूटी-23 की तैयारी शुरू

समाज मे कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेजर इवेंट और जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा ब्यूटी पेजेंट की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा – ” मिस एंड मिसेज़ इंडिया नोबल ब्यूटी- 23″ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई।

WhatsApp Image 2023 04 28 at 21.55.14 मिस एंड मिसेज़ इंडिया नोबल ब्यूटी-23 की तैयारी शुरू


रेज़र इवेंट के डायरेक्टर दीपक श्रीवास्तव ने बताया यह आयोजन तीन वर्ग में होगा जिसमे भारत के किसी भी राज्य की युवतियां और महिलाएं भाग ले सकती है :-
(1) 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की युवतियों के लिए मिस इंडिया नोबल ब्यूटी
(2) 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिये मिसेज़ इंडिया नोबल ब्यूटी
(3) 40 से अधिक वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए मिसेज़ इंडिया क्लासिक नोबल ब्यूटी प्रतिस्पर्धा रखी गयी है।
उपरोक्त हर वर्ग में अधिकतम 15 प्रतिभागी ही भाग ले सकते है। जिनकी चयन प्रकिया तीन चरणों में होगी।

यह भी देखे- कालीबाड़ी रविन्द्र मंच के जीणोद्धार के लिए मुख्यमंत्री ने दिया 20 लाख अनुदान, समाज ने आभार व्यक्त किया

जेसीआई रायपुर नोबल की अध्यक्षा जेसी पिंकी राजपूत के अनुसार इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जावेगा। ब्यूटी पेजेंट के लिए चयनित प्रतिभागियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण रास्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षको द्वारा दिया जावेगा।
इस आयोजन की इवेंट कमेटी की कॉर्डिनेटर जेसी बबिता अग्रवाल को बनाया गया है।

WhatsApp Image 2023 04 28 at 21.55.14 1 मिस एंड मिसेज़ इंडिया नोबल ब्यूटी-23 की तैयारी शुरू

बैठक में चैप्टर के फाउंडर प्रेसिडेंट जेसीआई सेनेटर संतोष दुबे, सेक्रेटरी जेसी मयंक गर्ग, वी पी मैनेजमेंट जेसी अंकुर अग्रवाल,डायरेक्टर वुमन एम्पावरमेंट जेसी शिखा पार्थी, डायरेक्टर ट्रेनिंग जेसी आशा गोपालन, कोषाध्यक्ष जेसी आलोक शर्मा, जेसीरेट सेक्रेटरी मोनिका तिवारी, स्वर्णा मिश्रा शामिल थे।

कार्यक्रम संबंधी अन्य जानकारी के संपर्क सूत्र : दीपक श्रीवास्तव 9826156667

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button