प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,सभा स्थल में भरा पानी,बसों में भरकर पहुचे लोग
रायपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ दौरा है ।जिसमे वो प्रदेश को 7600 करोड़ रुपए की लागत से बने कार्यक्रम का लोकार्पण, शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे ।प्रधानमंत्री की सभा मे शामिल होने पूरे प्रदेश भर से लोग बसों में भरकर आ रहे हैं इस बीच ये भी देखने आ रहा है कि राजधानी में देर रात से तेज बारिश हो रही है जिसके चलते सभा स्थल में जल भराव हो गया है लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नही आई है सुबह 6 बजे से दूर दराज के इलाके से लोग मोदी को सुनने एकत्र हो रहे हैं।वही जल भराव को लेकर लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ में थोड़ी चिता भी देखी जा रही है ।आज सुबह से सभा स्थल से पानी निकासी की व्यवस्था भी की जा रही है।
वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, ,सह प्रभारी नितिन नबीन ,वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत , सौरभ सिंह ,केदार कश्यप,विजय शर्मा , ओपी चौधरी सहित वरिष्ठ नेताओं ने मा.प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया व दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री के साथ ही साथ आज 4 केंद्रीय मंत्री भी प्रदेश में रहेंगे जिनमें नितिन गडकरी, मनसुख मंडविया अश्वनी वैष्णव व हरदीपसिंह पूरी शामिल है।
वहीं आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल रहेंगे।