रायपुर की रोली सिंह बनीं Mrs. Chhattisgarh Gold 2025
रायपुर/एस एस फाउंडेशन, भिलाई द्वारा “दिवा ऑफ छत्तीसगढ़ 2025” ब्यूटी पेजेंट और बिज़नेस अवार्ड का आयोजन रायपुर के बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में किया गया। पूरे छत्तीसगढ़ से प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।कार्यक्रम में दो राउंड आयोजित किए गए—पहला “कल्चर्स ऑफ इंडिया” और दूसरा “वेस्टर्न राउंड,” जिसमें प्रतिभागियों ने भारतीय परंपरा और आधुनिकता को प्रदर्शित किया।
रायपुर की रोली सिंह ने Mrs. Chhattisgarh Gold 2025 का खिताब जीता और Best Interview Award भी अपने नाम किया।
कार्यक्रम की आयोजक शिखा साहू ने कहा कि इस मंच का उद्देश्य महिलाओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें अपनी एक पहचान बनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदरजीत सिंह और सेलेब्रिटी गेस्ट रिमी सेन थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरणादायक टिप्स दिए।
विजेताओं की सूची:
मिसेज (गोल्ड): दीक्षा (विजेता), रोली सिंह (फर्स्ट रनर-अप)
मिसेज (प्लैटिनम): अपर्णा वर्मा (विजेता), विभा साहू (फर्स्ट रनर-अप)
मिस: खुशबू गुप्ता (विजेता), पूजा टांडेकर (फर्स्ट रनर-अप)
आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडल, ग्रूमिंग एक्सपर्ट सार्थक चौधरी और अन्य सहयोगियों का अहम योगदान रहा।