बंगाली कालीबाड़ी महिला समिति द्वारा मनाया गया सावन उत्सव, बबली दत्ता बानी सावन क्वीन

रायपुर/ बंगाली महिला कालीबाड़ी समिति द्वारा आज सावन उत्सव का आयोजन धूम धाम से किया गए, जिसमें लाजवाब व्यंजनों के साथ , संगीतमय गेम, हाऊजी,और बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ग्रीन परिधान में सजी धजी महिलाओं ने सावन के गीत भी गाए।

महिला समिति अध्यक्ष अनिमा भट्टाचार्य और सचिव मीता मिश्रा द्वारा सभी महिला सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में सावन क्वीन का खिताब जीता डॉ बबली दत्ता बनिक ने। कार्यक्रम के आरम्भ में महिला समिति अध्यक्ष सचिव ने सभी को टीका लगाकर , गुलाब देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए अनिमा भट्टाचार्य, मीता मिश्रा, सविता चटर्जी, रिनी भट्टाचार्य, वंदना दास गुप्ता, माधवी चटर्जी, रीटा चटर्जी, रीना बैनर्जी, मंजू विश्वास, झरना बैनर्जी, चन्दना दास गुप्ता, शीला, सीमा बोस, वंदना रॉय, महुआ मजूमदार, अंजू बोस, अनुजा मुखर्जी, झरना बोस, सविता भट्टाचार्य, कृष्णा चौधरी, शीला पाल, रेणु नंदी, बबली दत्ता बनिक, सुधा सरकार, काजल चटर्जी, मिनौति सरकार आदि उपस्थित थे।