फिल्मी तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

साउथ इंडियन की प्रसिद्ध फिल्म पुष्पा देखकर इमारती लकडियों सागौन की तस्करी करने वाले तस्कर उदंती सीता नदी की तेज धार से बहते पानी में अभ्यारण्य इलाके से कीमती सागौन की लकड़ी को काटकर लगातार तस्करी कर रहे हैं। यह तस्कर साउथ इंडियन पुष्पा मूवी की तर्ज पर तस्करी करते इस बार नाकाम साबित हो गए हैं।

बता दे की गरियाबंद जिले के अभ्यारण्य ओडिशा सीमा से लगा हुआ उड़िसा के नुआपाड़ा जिले के कई गांवों में दक्षिण उदंती से इमारती लकड़ी सागौन की तस्करी करने वाले तस्कर सागौन लकड़ी की अवैध कटाई कर उदंती नदी की तेज पानी की बहाव को आसान तरीका अपनाते हुए अवैध इमारती लकड़ी सागौन की लट्ठों की तस्करी कर रहे थे।
वही इस मामले की जानकारी अभ्यारण्य प्रशासन को मिलने पर सागौन लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने की रणनीति तैयार कर मौके पर टीम पहुंची, वही इमारती लकड़ी सागौन की तस्करी करने वाले गिरोह को खबर मिलते ही सभी तस्कर उदंती सीता नदी में सागौन के लट्ठों को छोड़ कर मौके से फ़रार हो गये।
हालांकि अभ्यारण्य प्रशासन के कर्मियों ने उदंती सीता नदी की तेज बहाव में जोखिम उठा कर सागौन के लठ्ठे को जप्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अभ्यारण्य प्रशासन ने सागौन तस्करों की भी पहचान कर लिया है, उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि सागौन तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
