राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

फिल्मी तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

साउथ इंडियन की प्रसिद्ध फिल्म पुष्पा देखकर इमारती लकडियों सागौन की तस्करी करने वाले तस्कर उदंती सीता नदी की तेज धार से बहते पानी में अभ्यारण्य इलाके से कीमती सागौन की लकड़ी को काटकर लगातार तस्करी कर रहे हैं। यह तस्कर साउथ इंडियन पुष्पा मूवी की तर्ज पर तस्करी करते इस बार नाकाम साबित हो गए हैं।

03325a7a 0990 4a1d bb5e b6f622123d44 फिल्मी तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

बता दे की गरियाबंद जिले के अभ्यारण्य ओडिशा सीमा से लगा हुआ उड़िसा के नुआपाड़ा जिले के कई गांवों में दक्षिण उदंती से इमारती लकड़ी सागौन की तस्करी करने वाले तस्कर सागौन लकड़ी की अवैध कटाई कर उदंती नदी की तेज पानी की बहाव को आसान तरीका अपनाते हुए अवैध इमारती लकड़ी सागौन की लट्ठों की तस्करी कर रहे थे।

वरुण जैन ( उप निदेशक उदंती बस्तर )

वही इस मामले की जानकारी अभ्यारण्य प्रशासन को मिलने पर सागौन लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने की रणनीति तैयार कर मौके पर टीम पहुंची, वही इमारती लकड़ी सागौन की तस्करी करने वाले गिरोह को खबर मिलते ही सभी तस्कर उदंती सीता नदी में सागौन के लट्ठों को छोड़ कर मौके से फ़रार हो गये।

हालांकि अभ्यारण्य प्रशासन के कर्मियों ने उदंती सीता नदी की तेज बहाव में जोखिम उठा कर सागौन के लठ्ठे को जप्त कर लिया है।

8b291c35 4791 4b64 8d55 c9ae960f5d1f फिल्मी तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

मिली जानकारी के अनुसार अभ्यारण्य प्रशासन ने सागौन तस्करों की भी पहचान कर लिया है, उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि सागौन तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

682aef69 9495 4f43 9784 5b3ffbd50fe7 फिल्मी तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button