पुलिस मितान में जुड़ने वाले लोगों को एसएसपी ने दी बधाई।

रायपुर/ सड़क दुर्घटना में त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर घायलों की जान बचाने की अपील की गयी। रायपुर पुलिस द्वारा अब-तक लगभग 4000 लोगों को पुलिस मितान के रूप में विकसीत किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 21.05.2025 को यातायात कार्यालय, कालीबाड़ी के सभागार में उपस्थित लगभग 115 पुलिस मितानों को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा पुलिस मितान का टी-शर्ट वितरण कर रायपुर पुलिस के अभियान में जुड़ने के लिए बधाई दी साथ ही पुलिस मितान के रूप में अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराकर उनकी जान बचाने में मद्द करने, रोड में बैठे मवेशियों को हटाने व मवेशियों के गले में सुरक्षा रेडियम कॉलर (बेल्ट) पहनाकर दुर्घटनाओं की रोकथाम करने व सामाजिक कार्यक्रम (छट्टी, बरसी, चौथिया) के दौरान मालवाहक में सवारी परिवहन को रोकने में पुलिस का सहयोग करने बताया गया।
#raipurpolice #raipur #roadsafety
