राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25अप्रैल से ,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश,देखिए

रायपुर/छत्तीसगढ़ में पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों को आखिर कार गर्मी की तपीश से राहत मिलेगी।स्कूल शिक्षा विभाग ने ताजा आदेश में तमाम शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित किया है । बता दे की इससे पहले एक मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था. जिसे लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र भी लिखा था ।हालांकि ताजा आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा यह भी स्पष्ट है।

बताते चले कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी. विभाग के आदेश से बच्चे और उनके पालकों के साथ स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.।