राज्यछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग
14 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सवालों के घेरे में रहेगी सरकार

रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा का आगामी मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने वाला है ।विधायकों द्वारा तैयार की गई सूची से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है ।
विधानसभा का आगामी मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय सत्र के लिए अब तक विधायकों ने करीब एक हजार सवाल लगाए हैं। खास बात यह है कि इन सवालों में सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार से जवाब मांग रहे हैं।
विधानसभा सचिवालय को प्राप्त सवालों में कानून-व्यवस्था, योजनाओं में भ्रष्टाचार, शासकीय कार्यों में लापरवाही, स्थानीय समस्याएं और योजनाओं की विफलता जैसे मुद्दे प्रमुखता से शामिल हैं। विपक्ष की रणनीति स्पष्ट है। वह सत्र के हर दिन सरकार को घेरे रखने के मूड में है।