राज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

8 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर ढेर,गृहमंत्री ने कहा अब तक 1500 से ज्यादा पुनर्वास हुआ

कवर्धा/छत्तीसगढ़ को नक्सल बनाने सरकार का अभियान जोरो पर है ।इसी के तहत कल देर रात सुरक्षा बलों ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 6 नक्सलियो को ढेर किया है ।जिसे लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “17 जुलाई की शाम को नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ में नेलांगुर के उत्तर और गरपा के दक्षिण में शुरू किए गए एक अभियान में 6 सशस्त्र नक्सली मारे गए हैं। उनके पास से AK47 और SLR बरामद की गई है। मारे गए नक्सलियों में से एक उनका प्लाटून कमांडर था। यह एक बड़ा नक्सली कैडर था और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। 5 अन्य नक्सली भी थे… अबूझमाड़ में अभियान जारी है…”

उन्होंने आगे कहा, “1500 से ज़्यादा नक्सलियों का पुनर्वास(2025 तक) किया गया है। लगभग 1400 को गिरफ़्तार किया गया है। पहली बार पुनर्वास की संख्या गिरफ़्तारियों की संख्या से ज़्यादा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button