आदिवासियों ने त्यौहार न मानकर निकाला आक्रोश रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Reported By: अभिलाष देवांगन
डोंगरगढ़/ विश्व आदिवासी दिवस के आदिवासियों ने त्यौहार न मानकर निकाला आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
यह भी देखे- खरसिया ब्लॉक में 942 छात्राओं को मिली साइकिल
आज पूरा देश विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है विभिन्न स्थानों में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहा है। वही छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में आज आदिवासी समाज का अलग ही रूप देखने मिला जिसमे आदिवासी समाज त्यौहार मनाने के बजाय आक्रोश रैली निकाला।
यह भी देखे- कांग्रेस सरकार में हुए शिक्षा तबादला घोटाले की न्यायिक जांच हो- ओपी चौधरी
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में आज आदिवासी समाज का अलग ही रूप देखने को मिला है जिसमें मूल आदिवासी समाज ने आक्रोश रैली निकाल कर पूरे डोंगरगढ़ का भर्मण कर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बतादे की सर्व आदिवासी समाज ने मणिपुर में हुए हिंसा को लेकर आपराधियों को फाँसी की मांग और यूनिफार्म सिविल कोड को लागू नही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।