तालमेटला में शहीद हुए 76 जवानों को आज सच्ची श्रद्धांजलि दी गई -विजय शर्मा

रायपुर। यह व्यक्ति झीरम कांड में भी सम्मिलित था और आज हिड़मा का मारा जाना नक्सलवाद के समापन की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है। अब आने वाले समय में बस्तर के सड़कों पर तालाब के नदी के किनारे आईडी बिछाया नहीं जाएगा, बस्तर में स्कूल की बिल्डिंग बम से नहीं उड़ाई जाएगी ,बस्तर में शिक्षादूतों को गला रेत कर नहीं मारा जाएगा,अब बस्तर में विकास खिलेगा। अब बस्तर के गांव तक स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, बिजली, पानी ,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाएं पहुंच पाएंगे। अंत में यही कहूं कि बस्तर के गांव में अब भारत का संविधान पूरी तरीके से पहुंच पाएगा। हिड़मा का मारा जाना नक्सलवाद के समापन को सुनिश्चित करने वाला है। बस्तर की जनता के विश्वास और हमारे जवानों की ताकत को बहुत-बहुत बधाई।
https://twitter.com/vijaysharmacg/status/1990801638580498911?t=RTfF8LAmpJBOSCtH-A9pFA&s=19
उपरांत भी मैं अपील करता हूं कि जो जो भी बस्तर के लोग नक्सली संगठन में सक्रिय हैं ,वह ससम्मान पुनर्वास करें, सरकार लाल कालीन बिछाकर उनका स्वागत करने तैयार है। केंद्रीय गृहमंत्री जी ने हाथ जोड़कर पुनर्वास करने कहा है, मुख्यमंत्री जी ने भी बार-बार निवेदन किया है, मैं भी निवेदन करता हूं ,समय बहुत कम है शीघ्र निर्णय करके पुनर्वास करना चाहिए।



