स्वयं रायपुर लोकसभा अंतर्गत अपने कांग्रेस के साथियों के साथ स्कूलों का निरीक्षण करेंगे – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़) 28 जुलाई 2025। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित कर कहा कि विगत् दिवस 25 जुलाई 2025 को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल बिल्डिंग की छत अचानक गिरने से उसके नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे 7 बच्चों की मौत हुई एवं दर्जनों बच्चे घायल हुये, इस हृदय विदारक घटना को पूरे देश ने देखा है। उपाध्याय ने आगे कहा कि ऐसी घटना छत्तीसगढ़ में न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार सर्वप्रथम यह आवश्यक पहल करे कि प्रत्येक स्कूल में पढ़ाई, शिक्षक व अन्य सुविधाओं के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि स्कूल की बिल्डिंग मजबूत है भी या नहीं और उन स्कूलों में मरम्मत की जरूरत है तो सबसे पहले युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य को किया जाना चाहिए।

उपाध्याय ने इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी निवेदन किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ऐसे स्कूलों को चिन्हित करें जहाँ मरम्मत की आवश्यकता है और उसे क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को अवगत् करायें और उपाध्याय भी स्वयं रायपुर लोकसभा अंतर्गत अपने कांग्रेस के साथियों के साथ स्कूलों का निरीक्षण करने जायेंगे।