सर्व हिन्दू समाज द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन 11 जनवरी को

रायपुर। सर्व हिन्दू समाज व्दारा विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में 11 जनवरी को किया गया है। इसकी तैयारी के लिए डीडीनगर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समाज प्रमुखों को भागीदारी व जिम्मेदारी दी गई।
आयोजन समिति के प्रमुख अनुराग पांडेय, नोहर राम साहू एवं पीके गुप्ता ने बताया कि हिंदू समाज को संगठित व एकजुट करने के लिए विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के दुर्गा उद्यान (पासपोर्ट आफिस के पास) में 11 जनवरी को दोपहर दो बजे से किया गया है। इसकी तैयारी के लिए विभिन्न समाज प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही गणेश मंदिर, पशुपति नाथ मंदिर समिति, लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति, गणेश उत्सव समिति, दुर्गा उत्सव समिति, भजन मंडल समिति, योग समिति, शिवधाम मंदिर समिति एवं हनुमान चालीसा समिति इसमें सहयोग प्रदान कर रही है। सर्वप्रथम दोपहर 1 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो डीडीनगर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए दुर्गा गार्डन में एकत्रित होगी। दोपहर 2 बजे से बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें प्रसिद्ध पंडवानी गायक श्री चेतन देवांगन कपालिक शैली में पंडवानी की प्रस्तुति देंगे। इसके पश्चात् बच्चे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके पश्चात् हिन्दू सम्मेलन में होगा, जिसमें कबीर आश्रम सोनपैरी के देव कर महाराज मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. टोपलाल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही गायत्री परिवार की उर्मिला नेताम भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।



