राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों ने साझा किए अनुभव, पत्रकारों का हुआ सम्मान

रायपुर| स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, रायपुर प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों की चुनौतियों पर परिचर्चा एवं महिला पत्रकार सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आशा शुक्ला ने की। कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर प्रियंका कौशल, रेणु नंदी, सरिता दुबे, भावना झा एवं ममता लांजेवार ने अपना वक्तव्य दिया। सभी वक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि एक महिला को अलग से महिला पत्रकार संबोधित किया जाता है जबकि सिर्फ उन्हें एक पत्रकार के तौर पर रेखांकित किया जाना चाहिए, चुनौतियां वहां होती है जहां हमें अपनी अलग पहचान के लिए संघर्ष करना पड़ता है लेकिन मौजूदा दौर में महिला पत्रकार हर चुनौती स्वीकार कर पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रही है।

4bfe62f0 06dd 4b4c 9782 4181ca772f5b रायपुर प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों ने साझा किए अनुभव, पत्रकारों का हुआ सम्मान

महिला पत्रकारों के बीच मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने चुनौतियों को स्वीकार कर उसे आसान बनाने की बात कही, महिला पत्रकारों के अनुभव और चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र को चुना है उस क्षेत्र की चुनौतियां भी स्वीकार करनी होगी और हमें अपने लिए आगे आकर काम करना होगा। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में महिला पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।

7414472c 57e4 4dfd 941d a2cb0df31032 रायपुर प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों ने साझा किए अनुभव, पत्रकारों का हुआ सम्मान

इस मौके पर रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव शिव पांडे, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई एवं संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी एवं अरविंद सोनवानी समेत बड़ी संख्या में महिला पत्रकार शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button