अब गूगल देगी पूरे 1TB का क्लाउड स्पेस जानिए क्या ?
डेस्क /सर्च इंजन कंपनी Google ने घोषणा की है कि जल्द यह ‘वर्कस्पेस इंडिविजुअल’ यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लाने वाली है। इन फीचर्स के अलावा अब यूजर्स को मिलने वाला क्लाउड स्पेस भी बढ़ने वाला है। ढेर सारे क्लाउड स्टोरेज स्पेस के साथ यूजर्स के पास अपना डाटा ऑनलाइन स्टोर करने और क्लाउड सेवाओं पर काम करने का बेहतर विकल्प होगा।
वर्कस्पेस इंडिविजुअल अकाउंट्स को जल्द 15GB स्टोरेज के बजाय 1TB (1024GB) क्लाउड स्टोरेज मिलने लगेगा। ज्यादा स्टोरेज के अलावा सभी यूजर्स को ईमेल पर्सनलाइजेशन से जुड़े नए विकल्प भी दिए जाएंगे। बता दें, गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो छोटा बिजनेस संभालते हैं और रोजाना का काम मैनेज करने के लिए गूगल अकाउंट की मदद लेते हैं।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “नया बदलाव रोलआउट होते ही सभी अकाउंट्स को अपने आप मौजूदा 15GB स्टोरेज से 1TB पर अपने आप अपग्रेड कर दिया जाएगा।” इस अपग्रेड के बाद यूजर्स को उनका ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज भर जाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अभी गूगल ड्राइव और जीमेल दोनों के लिए मिलाकर कुल 15GB स्टोरेज स्पेस ही मिलता है।
गूगल ड्राइव में सेव की गईं फाइल्स के लिए यूजर्स को मालवेयर, स्पैम और रैंसमवेयर जैसे खतरों से बिल्ट-इन प्रोटेक्शन और सुरक्षा दी जाती है। यानी कि अगर आप कोई फाइल गूगल के क्लाउड स्टोरेज में सेव कर रहे हैं तो उसके खतरनाक होने का डर नहीं होता। साथ ही ड्राइव पर सेव किसी डॉक्यूमेंट को ओपेन या डाउनलोड करने की स्थिति में आप मालवेयर का शिकार नहीं बनेंगे।
कंपनी ने लिखा, “आप गूगल ड्राइव पर 100 से ज्यादा तरह की फाइल्स स्टोर कर सकते हैं, जिनमें PDFs, CAD फाइल्स से लेकर इमेजेस और वीडियोज तक हो सकते हैं। साथ ही बिना फाइल्स को कन्वर्ट किए उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मदद से एडिट भी किया जा सकता है।” गूगल ड्राइव को वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप की मदद से स्मार्टफोन्स पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है।