ट्रेंडिंगदुनियाबिज़नेस

क्रिप्टोकेरेन्सी में डूबे निवेशकों के 8050 करोड़ एक झटके में मार्केट से गायब हुए ये कॉइन

एक्सचेंज न्यूज़/एफटीएक्स एक्सचेंज से निवेशकों की कितनी रकम गायब है, इस बारे में अलग-अलग सूचना आ रही है.जबकि निवेशकों की यह राशि 100 से 200 करोड़ डॉलर के आसपास बताई जा रही है तो वहीं कुछ का मानना है कि यह राशि 1.7 अरब डॉलर या 13600 करोड़ रुपए क्या बताया जा रहा है क्रिप्टो करेंसी में इन दिनों भारी उथल-पुथल चल रहा है इसके चलते निवेशक अपना सिर पकड़े बैठे हैं उनको अब यह नहीं समझ में आ रहा कि उनकी कमाई के पैसों का क्या होगा जिन्होंने बड़े ही विश्वास के साथ बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी में लगाए थे कुछ दिन पहले आपने यह खबर भी सुनी होगी कि बिटकॉइन पिछले 2 साल से अपने निचले स्तर पर चल रहा हैइसके पीछे की वजह क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स को बताया गया विदेशी मीडिया में यह खबर भी उड़ रही है कि ftx एक्सचेंज दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज बिनेंस के हाथों बिक गया है एक नई खबर यह भीआई है जो कि क्रिप्टो निवेशकों के लिए बेहद बुरी है. खबर ये है कि एफटीएक्स एक्सचेंज से निवेशकों के 8054 करोड़ रुपये गायब हो गए हैं.खबर कुछ इसतरह है कि दुनिया के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में शुमार एफटीएक्स ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है और इसके कानूनी समाधान के लिए शुक्रवार को अरजी दाखिल कर दी है. इसका सीधा अर्थ यह है इस एक्सचेंज के पास अब किसी भी प्रकार की पूंजी नहीं बची है खबर यह भी निकल कर सामने आ रहे हैं इस एक्सचेंज में निवेशकों का लगभग 100 करोड डॉलर या 8054 करोड़ रुपए गायब है इसके बाद एक्सचेंज ने अपने आपको दिवालिया घोषित करने का प्रपोजल भी अप्लाई कर दिया है तो वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बात का खुलासा हुआ है की एफटीएक्स एक्सचेंज के संस्थापक सैम बैंकमेन ने बिना निवेशकों को बताए एक्सचेंज से लगभग 8054 करोड़ की रकम अपनी ट्रेडिंग कंपनी अलामेडा रिसर्च में ट्रांसफर कर दिया है जैसे ही मीडिया के माध्यम से यह रिपोर्ट आई तो निवेशकों के होश उड़ गए क्योंकि निवेशकों का एक बड़ा रखो इसमें लगा हुआ है क्रिप्टो करेंसी के साथ एक बड़ा मुद्दा यह भी है कि यह किसी भी सरकारी बैंक या संस्था से रेगुलेट नहीं होता है इसलिए कोई भी सरकार या बैंक इस पर नियमों के तहत कोई कार्यवाही नहीं कर सकतीफंड गायब होने की सूचना मिलने के बाद दुनिया भर के निवेशकों में बेचैनी है. दूसरी ओर, बिटकॉइन और इथीरियम जैसी बड़ी क्रिप्टोकरंसी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.बिनेंस बहुत जल्द एफटीएक्स एक्सचेंज को खरीद सकता है. इस खबर के सामने आते ही बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी में तेज बिकवाली देखी गई और दाम गिरते चले गए. एफटीएक्स से फंड गायब होने की खबर ‘रॉयटर्स’ ने भी दी है. क्या जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है रॉयटर्स’ ने कहा कि एफटीएक्स के संस्थापक ने चुपके से 10 अरब डॉलर की रकम को अपनी ट्रेडिंग कंपनी अलामेडा रिसर्च में ट्रांसफर कर दी है. तो वही एफटीएक्स ने इस खबर पर कुछ दूसरा ही तर्क दिया है. एफटीएक्स ने अपने टेलीग्राम पर लिखा है कि उसके क्रिप्टो प्लेटफॉर्म को हैक कर लिया गया है.लिखा गया है कि 600 मिलियन फंड की गड़बड़ी हुई है जिसका ट्रांसफर कर लिया गया है. निवेशकों की शंका इस बात पर भी जा रही हैं कि जबहैकिंग और ट्रांसफर की बात उस दिन सामने आई जिस दिन एफटीएक्स ने दिवालियापन के लिए अरजी लगाई.एफटीएक्स आधिकारिक तौर पर यह बात मानने को तैयार नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button