ट्रेंडिंगछत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

छत्तीसगढ़ पर्यटन: शिमला मसूरी सी ठंड मिलेगी भरी गर्मी में,एक्सप्लोर कीजिए मैकाल पर्वत श्रेणी

कवर्धा/प्रदेश में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है ।ठंड की हल्की सी पैठ और गर्मी के आगमन से मौसम कही घूमने जाने वाला हो गया है ऐसे में लोग फैमिली वेकेशन में जाने का प्लान जरूर बनाते हैं।अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो छत्तीसगढ़ की इन जगह पर जाकर एक बार जरूर देखिए की हमारा छत्तीसगढ़ कितना खूबसूरत है ।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित है एक खूबसूरत सरोधा दादर गांव. ये गांव कबीरधाम जिले से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सरोदा दादर आकर आपको बिलकुल शिमला और मसूरी जैसे ठंड का एहसास होगा।
दरअसल कबीरधाम जिला छत्तीसगढ़ के मैकल पर्वत की तलहटी(foothills) पर बसा हुआ है जिसकी वजह से यहां का मौसम ठंडा ही रहता है और यहाँ चिल्फी घाटी जैसी जगहें मौजूद हैं जिसे कभी-कभी ‘छत्तीसगढ़ का कश्मीर’ भी कहा जाता है.
चिल्फी घाटी की बात करें तो ये सरोदा दादर से लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित है अगर स्वर्ग को करीब से देखना हो तो चिल्फी घाटी जरूर जाएं. यहां का हरियाली और नजारा देख आपको शायद कुछ दिन और यहां रूकने का दिल कर जाए।
सरोधा दादर गांव में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने लगभग 11 एकड़ जमीन पर एक खास रिसॉर्ट बनवाया है, जिसका नाम है बैगा एथनिक रिसॉर्ट है. इसे बनाने में लगभग 13 करोड़ रुपए लगे।

1002694376 छत्तीसगढ़ पर्यटन: शिमला मसूरी सी ठंड मिलेगी भरी गर्मी में,एक्सप्लोर कीजिए मैकाल पर्वत श्रेणी


सरोधा दादर गांव में टूरिस्ट के रूकने के लिए बेहतर इंतजाम है. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा बने एथनिक रिसॉर्ट में ही आपको इको-फ्रेंडली घर मिल जाएंगे जिसे ‘इको लॉग हट्स’ कहते है।

1002694389 छत्तीसगढ़ पर्यटन: शिमला मसूरी सी ठंड मिलेगी भरी गर्मी में,एक्सप्लोर कीजिए मैकाल पर्वत श्रेणी


सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुनियां के कोने- कोन से भी सरोधा दादर गांव में टूरिस्टों की भीड़ दिखाई देती है. इंग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड, और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को इस जगह से मानो लगाव सा हो गया है. हर साल आपको इन विदेशी देशों के टूरिस्ट यहां मिल जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button