दिल्ली सहित उतर भारत के कई शहर में भूकंप के झटके,रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.7
जम्मू /देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं. दिल्ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी. लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का एपिक सेंटर बताया जा र हा है. रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.7 बताई जा रही है.
दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया। 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है। कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं। 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है। इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से… pic.twitter.com/adNCawxJVy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके दोपहर लगभग डेढ़ बजे महसूस किये गए.”
#WATCH मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया: दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक स्थानीय#earthquake pic.twitter.com/KbRl0bx2cA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
भूकंप के झटकों को महसूस करने वाले श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया, “भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए. दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए. यह डरावना था. यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था…” उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते भी यहां भूकंप आया था, लेकिन आज आए भूकंप से लोगों में खौफ देखने को मिला.