IT और ITES कंपनियों के कार्यालयों में खुलेंगे बार,जानिए
दिल्ली /उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब कार्यालयों में कर्मी और अधिकारी जाम छलकाते हुए काम कर सकेंगे। नोएडा की इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (आईटी) व इंफॉर्मेंशन टेक्नॉलजी एनेबल्ड सर्विसेज (आईटीईएस) कंपनी या आईटी पार्क में अब रेस्तरां के साथ-साथ बार खोलने के लिए भी लाइसेंस मिल सकेगा। अथॉरिटी ने इस कैटिगरी के प्लॉटों में बार खोलने के लिए एनओसी देने के प्रावधान को पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी है। इसके चलते अब इस कैटिगरी में आने वाली जो भी कंपनी डिस्ट्रिक्ट बार कमिटी में बार लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करेगी उसके लिए अब अथॉरिटी अपनी एनओसी दे देगी। इससे उनके दफ्तर में बार खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
बता दें कि बार खोलने के लिए एक्साइज विभाग में जो भी आवेदन किए जाते हैं उसका लाइसेंस देने के लिए डिस्ट्रिक्ट बार कमिटी फैसला लेती है। यह कमिटी डीएम की देखरेख में काम करती है। नोएडा अथॉरिटी, पुलिस विभाग और एक्साइज विभाग तीनों की एनओसी मिलने के बाद भी किसी बार को खोले जाने के लिए डिस्ट्रिक्ट बार कमिटी लाइसेंस जारी करने का फैसला करती है। अभी तक आईटी और आईटीईएस कैटिगरी की कंपनियों में जो रेस्तरां बने हुए हैं उन पर यदि कोई कंपनी बार खोलना चाहती थी तो नोएडा अथॉरिटी की ओर से इस पर एनओसी देने का प्रावधान नहीं था। अब अथॉरिटी एनओसी दे सकेगी।