प्रधानमंत्री मोदी ने ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे का किया उद्घाटन,राष्ट्र को मिला 600 मेगावाट का जलविद्युत स्टेशन
अरुणाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे का आज उद्घाटन किया है।बता दे कि ये प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को 600 मेगावाट का मेंग जलविद्युत स्टेशन भी समर्पित किया है।
आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं। अटकाना, लटकाना, भटकाना का युग चला गया है: ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुणाचल प्रदेश pic.twitter.com/QJa1R8jXju
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
इसके बाद पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं। अटकाना, लटकाना, भटकाना का युग चला गया है। जब मैंने 2019 में इसका शिलान्यास किया, तब चुनाव होने वाले थे। राजनीतिक टिप्पणीकारों ने शोर मचाया कि हवाई अड्डा नहीं बनने जा रहा है और आज इसका उद्घाटन हो रहा है। कल्चर हो या एग्रीकल्चर, कॉमर्स हो या कनेक्टिविटी, पूर्वोत्तर को आखिरी नहीं बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है.
#WATCH अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईटानगर पहुंचे हैं। यहां वे डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 600 मेगावाट कामेंग जलविद्युत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। pic.twitter.com/6jf8ghJOj7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा की हमारा सपना था कि हमारे प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने, आज PM के प्रयास से वह सपना साकार हो गया है। उन्होंने इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए है।