दिल्ली के कोचिंग सेंटर में लगी आग, तीसरी मंजिल से कूदते नज़र आए छात्र
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में संचालित कोचिंग सेंटर में आज दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना से कोचिंग में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद कई बच्चे खिड़की से लटकते नजर आए। बच्चों को रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया। दमकल की 11 गाड़ियों ने बड़ी मशकक्त के बाद आग में काबू पाया।
Students Escape Using Wires As Fire Breaks Out At Coaching Center In Delhi's Mukherjee Nagar.
pic.twitter.com/GsRANDMUbr— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) June 15, 2023
इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसमे देखा जा रहा है कि कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स बिल्डिंग से तारों के सहारे कूदते नजर आ रहे हैं। मौके पर 11 फायर टेंडर मौजूद हैं।
यह भी देखे- संगठन निष्ठ कार्यकर्ताओं के त्याग,तप और बलिदान की वजह से भाजपा है शिखर पर विराजित – बृजमोहन
सभी बच्चों को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि बिजली मीटर से आग लगी थी। वहीँ चार छात्रों के घायल होने की खबरें भी आ रही है।