सोनप्रयाग के पास भूस्खलन, बढ़ते हादसे के बाद केदारनाथ यात्रा स्थगित

रायपुर /उत्तराखंड में लगातार खराब मौसम होने की वजह से भूस्खलन जैसी घटना देखने। मिल रही है ।यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए फिलहाल केदारनाथ धाम की यात्रा स्थगित कर दी गई है।
बता दे कि उत्तराखंड के सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है ।जिससे सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है ।पुलिस कर्मियों ने बताया कि गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री भी फंस गए थे जिन्हें एस डी आर एफ की टीम ने उस जगह से निकाल कर सुरक्षित सोनप्रयाग छोड़ दिया है ।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी ने यात्रा स्थगन के संबंध में कहा है कि मौसम को देखकर यात्रा को बीच में रोका गया है। भविष्य में मौसम के अनुरूप हम यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। जब यात्रा सुरक्षित होगी तो यात्रा आगे चलेगी… यात्रा में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सभी यात्रियों की सुरक्षा है… हमारे सभी जिलों के अधिकारी, आपदा प्रबंधन NDRF और SDRF पूरी तरह से तैयार है।
प्रशासन द्वारा लगातार मार्ग सफाई का काम किया जा रहा है ।जल्द ही केदारनाथ यात्रा पुनः शुरू होगी।