पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नव विवाहित विनय नरवाल की पत्नी ने दी भावपूर्ण विदाई

दिल्ली/पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अलग अलग तस्वीरें सामने आ रही ।कही पत्नी के सामने पति की हत्या ,कही मां बाप के सामने छोटे बच्चे की हत्या के बीच ये दो तस्वीरें रुला देने वाली हैं, कलेजा चीरने वाली हैं, दिल दहला देने वाली हैं।
हरियाणा के विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी अपने हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. उनकी शादी मसूरी में 16 अप्रैल को हुई थी ।विनय नेवी के आधिकारी थे।

तस्वीर में विनय के साथ हीमांशी हंस रही हैं और अपने वैवाहिक जीवन के स्वर्णिम सपने देख रही हैं
दूसरी तस्वीर में विनय ज़मीन पर मृत पड़े हैं और 6 दिन पहले ही सुहागिन हुई हिमांशी अब विधवा हो चुकी है और अपने पति के शव के पास असहाय और लाचार बैठी है
हिमांशी के दर्द की थाह लेने में ही आपके आंसू निकलने लेंगे तो जरा सोचो कि उस नव विवाहित पर क्या गुजर रही होगी
- हिमांशी ने जिस विनय को 6 दिन पहले वरमाला पहनाई थी
- हिमांशी की मांग में जिस विनय ने 6 दिन पहले सिंदूर भरा था
- हिमांशी ने जिस विनय के साथ 6 दिन पहले 7 फेरे लिए थे
अभी तो हिमांशी के हाथों से विवाह की मेंहदी की लालिमा भी कम नहीं हुई थी, लेकिन उससे पहले ही उसके पति को लहूलुहान कर दिया गया।

तस्वीर में देखिए हिमांशी उसी विनय के मृत शरीर के पास बैठी है. उसका सुहाग उजड़ गया है, उसके पति को इसलिए मार दिया गया है क्योंकि उसका नाम विनय था और उसका धर्म हिंदू था
जिस कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है, उस कश्मीर में हिमांशी की जिंदगी को इस्लामिक आतंकियों ने नरक बना दिया है।एक नवविवाहित महिला के लिए इससे बड़ा दर्द कुछ नहीं हो सकता कि उसके सामने उसके पति को मार दिया जाएधरती माता भी हिमांशी के दर्द के बोझ को नहीं उठा सकती है।