भाजपा मैनपाट शिविर पर कांग्रेस का तंज , पिकनिक मना रही सरकार ,विजय शर्मा ने दिया जवाब

रायपुर/छत्तीसगढ़ के सरगुजा मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा है कि जनता बेहाल है और ये पिकनिक मना रहे हैं ।ज्ञात हो कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर में भाजपा शिविर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है _
वाह रे सरकार…
जनता की जेब कट रही दिन-रात
प्रशिक्षण शिविर में नेता सिख रहे “जुमलों की बात”
किसान भूखा,जवान बेरोजगार
नेता नाचे मंच पर , ताली बजा रही सरकार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के ‘पिकनिक’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ” DAP का मामला जो है वो विश्वव्यापी है इसके बारे में सब जान रहे हैं। इसका विकल्प भी दिया गया है। उसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। रही प्रशिक्षण की बात है जो अपने आपको सर्व ज्ञानी मानता है वो ही ये कहता है। इसकी कोई आवश्यकता नहीं…प्रशिक्षण का विषय देखेंगे तो सबको ध्यान आएगा कि क्या-क्या हुआ है..”
बता दे कि सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया था इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी मंत्री, विधायक व सांसद मौजूद थे। इस दौरान मंत्री,विधायकों और सांसदों को शिविर में सुव्यवस्थित तरीके से सरकार चलाने और कार्यकर्ता के साथ अच्छा तालमेल बनाने प्रशिक्षित किया गया ।इतना ही नहीं शिविर के दौरान सभी के मोबाइल भी जमा कर लिए गए थे ।जिसे लेकर कांग्रेस बार बार टिप्पणी भी कर रही थी।