यंग राइटर्सछत्तीसगढ़दिल्लीदुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभाग
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2022 में साक्षात्कार हेतु चयनित छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को नई दिल्ली में मिलेगी ठहरने और भोजन की व्यवस्था
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा- 2022 में छत्तीसगढ़ राज्य के सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु दिल्ली आने पर उनके ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था, अधिकतम तीन दिनों के लिए, छत्तीसगढ़ सदन-भवन में की गयी है।
ये भी पढ़े –Rahul gandhi को खुर्शीद ने बताया भगवान ,नरोत्तम मिश्रा ने कही बड़ी बात
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली में गृह प्रबंधक श्री रवि कांत के दूरभाष- 011-46156000, फैक्स-011-46156030 मो. नंबर- 08851632456 एवं ईमेलcgsadan@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।