राशिचक्र
शराबी पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट
रिपोर्टर-बिप्लब कुण्डू
पखांजूर/ जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र के गांव पिव्ही नंबर 01 में पत्नी ने शराब के नशे में घर पहुंचा पति से आपसी विवाद के चलते पति को जान से मार दिया है,पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख से मिली जानकारी के अनुसार पिव्ही नंबर 01 में पति को पत्नी ने जान से मार डाला है।कातिल पत्नी शांति घरामी उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पति आनंद घरामी उम्र 53 वर्ष के द्वारा शराब पीकर घर आने से नाराज पत्नी ने पति की बांस के डंडे से पीटकर हत्या कर दी,हत्या को अंजाम देने के बाद पड़ोसी के घर जाकर बताई की मैने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है बरहाल पति की हत्या के आरोपी पत्नी को पखांजुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।