रायपुर/छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर गिरफ्तार अनवर ढेबर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है ।प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को हाईकोर्ट से अनवर को अंतरिम जमानत मिल गई है ।जिसे लेकर अनवर के समर्थकों राहत की बात कर रहे है ।ढेबर को मिली अंतरिम जमानत के बाद उनका जेल से छूटने का रास्ता साफ हो गया है ।
ज्ञात हो कि ED ने छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाला मामले में बड़ा खुलासा करते हुए अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अफसर अनिल टुटेजा से 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति अटैच की है। शराब घोटाला मामले में अब प्रदेश में कुल 180 करोड़ रु की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें कैश, एफडी भी होल्ड किए गए हैं।वही ed लगातार छत्तीसगढ़ में इस मामले को लेकर जांच कर रही है ।