Viral post :आखिर क्यो सुर्खियों में है ‘मेले बाबू ने थाना थाया’,जानिए
इंदौर/चौंकिए मत मैं मैं आपसे खाने के लिए नहीं बल्कि बता रहा हूं कि लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नेम फेम पाने के लिए बहुत कुछ करते हैं उसी तरह इंदौर के एक शख्स ने इस नाम को चुना है- है ना मजेदार बात
आपको आपका बचपन याद आ गया होगा बचपन मैं अक्सर माय खाना खिलाने के लिए अपने बच्चे के साथ तोतली जबान में बात करती लेकिन आज यह तोतली जवान एक ब्रांड बन जाएगा क्या है इसकी कहानी आइए जानते है।
क्या है कहानी
मध्य प्रदेश का इंदौर शहर यूं तो खानपान के लिए बहुत मशहूर है जहां की सुबह गरमा गरम पोहे जलेबी से होती हैं और श्याम 56 दुकानों के साथ ढल जाती है वैसे भी मुंह में पानी ले आने वाले मिर्च-मसालों की ठसक और मेवे-मिष्ठान की महक वाले इस इंदौर में खिलाने का अंदाज भी निराला है. इंदौर का खाना सिर्फ छप्पन दुकान और सराफा बाजार तक सीमित नहीं है बल्कि शहर के हर कोने में निराले स्वाद को परोसते निराले लोग मिल जाएंगे. वो कहते हैं ना ‘MP अजब है, गजब है’, इसी वाक्य को चरितार्थ करता एक रेस्टोरेंट इंदौर में आजकल लोगों का आकर्षण बना हुआ है. नाम है ‘मेले बाबू ने थाना थाया’.