ट्विटर टॉकट्रेंडिंगदिल्लीदेश

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नव विवाहित विनय नरवाल की पत्नी ने दी भावपूर्ण विदाई

दिल्ली/पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अलग अलग तस्वीरें सामने आ रही ।कही पत्नी के सामने पति की हत्या ,कही मां बाप के सामने छोटे बच्चे की हत्या के बीच ये दो तस्वीरें रुला देने वाली हैं, कलेजा चीरने वाली हैं, दिल दहला देने वाली हैं।

हरियाणा के विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी अपने हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. उनकी शादी मसूरी में 16 अप्रैल को हुई थी ।विनय नेवी के आधिकारी थे।

1003450900 पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नव विवाहित विनय नरवाल की पत्नी ने दी भावपूर्ण विदाई

तस्वीर में विनय के साथ हीमांशी हंस रही हैं और अपने वैवाहिक जीवन के स्वर्णिम सपने देख रही हैं

दूसरी तस्वीर में विनय ज़मीन पर मृत पड़े हैं और 6 दिन पहले ही सुहागिन हुई हिमांशी अब विधवा हो चुकी है और अपने पति के शव के पास असहाय और लाचार बैठी है

हिमांशी के दर्द की थाह लेने में ही आपके आंसू निकलने लेंगे तो जरा सोचो कि उस नव विवाहित पर क्या गुजर रही होगी

  • हिमांशी ने जिस विनय को 6 दिन पहले वरमाला पहनाई थी
  • हिमांशी की मांग में जिस विनय ने 6 दिन पहले सिंदूर भरा था
  • हिमांशी ने जिस विनय के साथ 6 दिन पहले 7 फेरे लिए थे

अभी तो हिमांशी के हाथों से विवाह की मेंहदी की लालिमा भी कम नहीं हुई थी, लेकिन उससे पहले ही उसके पति को लहूलुहान कर दिया गया।

1003450901 पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नव विवाहित विनय नरवाल की पत्नी ने दी भावपूर्ण विदाई

तस्वीर में देखिए हिमांशी उसी विनय के मृत शरीर के पास बैठी है. उसका सुहाग उजड़ गया है, उसके पति को इसलिए मार दिया गया है क्योंकि उसका नाम विनय था और उसका धर्म हिंदू था

जिस कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है, उस कश्मीर में हिमांशी की जिंदगी को इस्लामिक आतंकियों ने नरक बना दिया है।एक नवविवाहित महिला के लिए इससे बड़ा दर्द कुछ नहीं हो सकता कि उसके सामने उसके पति को मार दिया जाएधरती माता भी हिमांशी के दर्द के बोझ को नहीं उठा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button