Bigg Boss 16 : बिग बॉस के घर में हुई ‘गोल्डन बॉय’ की एंट्री, इसे देंगे टक्कर

एंटरटेनमेंट : Bigg Boss 16 Wild Card Entry : बिग बॉस 16 के दर्शकों को एंटरटेनमेंट का महा डोज दे रहा है. शो में सभी सेलेब्स ने ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। वहीं शो में धमाका होने वाला है. ये धमाका है बिग बॉस 16 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर है जिसमें गोल्ड बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे की एंट्री होने वाली है।
पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 16 में इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे. सनी नानासाहेब गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने बिग बॉस में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है. सनी नानासाहेब ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस की एक पोस्ट शेयर करके लिखा- आखिरकार सपना सच हो गया. बिग बॉस 16 में एंट्री हो रही है.
Can't get enough of them#ShivThakare𓃵 #NimritKaurAhluwalia𓃵 #ShivThakre #NimritKaurAhluwalia #ShivRit #BiggBoss16 #BB16
REIGN OF SHIV THAKARE
OUR PRIDE NIMRIT pic.twitter.com/g7DJjcXP7k— ShivRit Fan (@shivfan19) November 21, 2022
सनी नानासाहेब वाघचौरे के बिग बॉस में एंट्री करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। गोल्डन बॉय के बिग बॉस में आने की खबर से टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. फैंस गोल्डन बॉय के शो में देखने के लिए बेकरार हैं.
कई किलो सोना पहनकर घूमते हैं
गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6M फॉलोअर्स हैं. सनी को सोना पहनना काफी पसंद है. वे हर वक्त कई किलो गोल्ड पहनकर घूमते हैं.
Ghar mein chhidi ek badi jung. Kya aise mein hogi ghar mein koi anhonee? 🫢
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/NYimfCFWPv
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 17, 2022