World AIDS Day :क्या है इस साल की थीम,जानिए
दिल्ली / भारत समेत पूरी दुनिया में एचआईवी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हम सभी को पता है कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है. ये बात बिलकुल सच है कि चार दशक गुजर जाने के बाद भी इस बीमारी का पुख्ता इलाज नहीं मिल सका है लेकिन दुनिया भर में इससे जुड़े कई ऐसे मिथक मौजूद हैं जिनकी सच्चाई लोगों को नहीं पता है।
ये भी पढ़े –Raipur Crime: खाद्य निरीक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
एक दिसंबर को भारत समेत दुनिया भर में वर्ल्ड एड्स डे (World AIDS Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों में एड्स को लेकर जागरूकता फैलाना है। वर्ल्ड एड्स डे 2022 को एक्युलाइज (Equalize) यानी समानता थीम के तहत मार्क किया गया है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वर्ल्ड एड्स डे एक हर व्यक्ति और कम्युनिटी के लिए एक मौका है, जिसमें वो उस हर एक व्यक्ति को याद और उनका सम्मान कर सके जिन्होनें पूरी दुनिया में इस रोग के कारण अपनी जान गंवाई है. इस साल की थीम उन चुनौतियों की सूची में शामिल हो गई है, जिनके प्रति वर्ल्ड एड्स डे ने विश्व स्तर पर लोगों को अलर्ट किया है.
This #WorldAIDSDay, NACO pledges to address inequalities and help #endAIDS as a Public Health threat#WorldAIDSDay2022 #StopStigma #KnowAIDS #WorldAIDSDay #HIVEducationandPrevention #HIVTestingisImportant #GetTested #KnowYourHIVStatus@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/0izFZxcZGn
— National AIDS Control Organisation (@NACOINDIA) November 30, 2022