रायपुर। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस अभी सुलझा ही नहीं की और छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, रायपुर की युवती की हत्या कर लाश पहचान न हो सके इसके लिए आग लगा दी और लाश ओड़िसा के जंगलों में फेक दी । हत्या के आरोप में पुलिस ने युवती के दोस्त सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है | शुरू में सचिन परिवार और पुलिस वालो को गुमराह कर रहा था लेकिन जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया |
बताया जा रहा है कि सचिन अपंनी फ्रेंड के साथ शादी का झांसा देकर रायपुर से घूमने को निकला था | लेकिन बाद वे शादी से मुकर गया और युवती की हत्या कर दी | हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया | लेकिन जब ओड़िसा पुलिस को बलांगीर जिले के तुरइकेला के जंगल मे एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली । तो पुरे मामले का खुलासा हुआ | ओडिशा पुलिस की खोजबीन में पता चला कि मृतिका युवती रायपुर की रहने वाली है और 21 नवंबर को उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज कराई गई है । ओडिशा पुलिस में रायपुर पुलिस से संपर्क कर युवती की जानकारी मांगी और इसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दी । परिजनों से शिनाख्त होने के बाद लाश पीएम के लिए भेज दिया गया है | वही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है | जानकारी के मुताबिक कोरबा की रहने वाली तनु कुर्रे रायपुर के शंकर नगर में पीजी में रह रही थी । तनु मोवा स्थित एक्सिस बैंक में जॉब करती थी ।