CG NEWS : अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन के किराये को लेकर जताई आपत्ति कहा – रद्द ट्रेनों की जिम्मेदारी लें …

रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का स्वागत किया है। लेकिन उसके भारी भरकम किराए पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आपत्ति जताई है। वंदे भारत ट्रेन आज से शुरू हो गई है लेकिन उसका किराया बिलासपुर से नागपुर तक कम से क 1075 और अधिकतम 2045 रूपये रखा गया है।
खाद्य मंत्री ने इसे आम आदमी की जेब पर डाका करार दिया है। आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 5.40 घण्टे में पहुंचाने का दावा करती है और अधिकतम 8.35 घण्टे में वंदे भारत ट्रेन 5.5 घण्टे में पहुंचाने का दावा कर रही है। यदि ऐसा है तो किराया तीन गुना ज्यादा क्यों रखा गया है। केन्द्र सरकार जहां विभिन्न लोकल एवं अन्य ट्रेनों को बन्द कर भारत की भोली आम जनता की जेब से मोटी रकम वसुलने की योजना बना रही है।
मंत्री अमरजीत ने भाजपा से सवाल करते हुए यह भी पूछा है की नई ट्रेन की वाहवाही लेने पहुंचे सांसद उस वक्त कहा खोए रहते है। जब रातों रात सैंकड़ों ट्रेन रद्द कर दी जाती है। लोग प्लेटफार्म पर सोने को मजबूर होते हैं।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आन यानी रविवार को नागपुर से बिलासपुर चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज राजनांदगांव,रायपुर, दुर्ग, और गोंदिया स्टेशनों पर दिया गया है।