दुनिया

पेड़ से निकलता खून इस बात के गवाह की इनमें भी होती है जान


डेस्क /आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा भी पेड़ है जिसको काटने से खून निकलता है यहां यह हकीकत है यह कोई कहानी नहीं और आश्चर्य की बात यह है कि यह पेड़ बहुत ही काम का है इससे दवाइयां बनाई जाती हैं
वैसे तो प्रकृति में बहुत सारे रहस्य छुपे हुए हैं बहुत के बारे में हम जानते हैं और उसके बारे में हम नहीं जानते हैं बहुत से रहस्य ऐसे हैं जिनको अभी वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं उन्हीं रहस्य में से यह पेड़ है जिसको काटने पर एकदम वैसा ही खून निकलता है जैसा इंसानी शरीर से, दरअसल, इस पेड़ का नाम ब्लडवुड ट्री(bloodwood) है और इसे मुनिंगा भी कहते हैं. इसका साइंटिफिक नाम ‘सेरोकारपस एंगोलेनसिस’ है. यह पेड़ अफ्रीका में पाया जाता है. यह जिन देशों में पाया जाता है उनमें मोजाम्बिक, नामीबिया, तंजानिया और जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हैं.

7e65ea0a 6f69 4fc0 bc60 0d6e13e3b0ee पेड़ से निकलता खून इस बात के गवाह की इनमें भी होती है जान


या फिर बहुत ही विशेष परिस्थितियों में पाया जाता है और इसके काटने पर बिल्कुल वैसा ही खून निकलता है जैसा इंसान के शरीर से निकलता है 10 साल यह कोई खून नहीं होता है इस पेड़ का एक तरल पदार्थ होता है जो बिल्कुल मनुष्य के खून जैसा दिखता है.


स्पीड से निकले तरल पदार्थ की खास बात यह है किए तमाम प्रकार की औषधियों में काम आता है और इससे खून से संबंधित सभी बीमारियां दूर होती हैं पेट से संबंधित बीमारी दूर होती है और तमाम तरीके की बीमारियों में किस पदार्थ का दवाओं के रूप में इस्तेमाल किया जाता है आपको बता दें कि इस पेड़ का तरल पदार्थ है सिर्फ काम का नहीं होता बल्कि इस पेड़ की लकड़ी में बहुत महंगी बिकती है इसकी औसतन लंबाई 12 से 18 सीट होती हैं हाल ही में सोशल मीडिया के द्वारा यह पेड़ अस्तित्व में आया तब से लोगों में इसके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button