सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, AICC की महत्वपूर्ण बैठक में होंगे शामिल …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11 बजे एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो गए। सीएम बघेल दिल्ली में आयोजित होने वाली AICC की बैठक में शामिल होंगे। सीएम के साथ इस बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम भी शामिल होंगे। PCC चीफ मोहन मरकाम पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज एआईसीसी की महत्वपूर्ण बैठक दिल्लीं में आयोजित की गई है | जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे | पीसीसी चीफ बैठक में शामिल होने के लिए पहले से ही दिल्ली पहुंच चुके है | आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा आज खरगे जी की अध्यक्षता में सभी प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई है । पिछली बैठक में यह तय हुआ था कि हाथ जोड़ो अभियान पूरे देश में संचालित करना है इस के संदर्भ में बात होगी । मैं वहां जा रहा हूं इसलिए छत्तीसगढ़ में जो महा अधिवेशन होना है उसके बारे में भी अनौपचारिक चर्चा की जाएगी ।
वही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रहलाद जोशी ने कहा था कि आप के नेता यात्रा को विदेश में छुट्टी मनाने के लिए तोड़ रहे हैं | जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “मूल बात क्या है मूल बात यह है कि गरीबी भुखमरी बेरोजगारी और महंगाई इन तीनों मुद्दों पर राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं। उसके बारे में प्रहलाद जोशी या भाजपा के लोग कुछ नहीं कहते इस पर उन्हें बयान देना चाहिए कि क्या महंगाई है इस देश में या बेरोजगारी है इस देश में इस बारे में उन्हें आंकड़े देनी चाहिए या इस दिशा में क्या प्रयास हो रहे हैं इस बारे में बात करनी चाहिए। पिछले 7 सितंबर से राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे है ये कभी जूते कभी टीशर्ट इसके अलावा बात करने के लिए इनके पास कुछ बचा नहीं है। राहुल गांधी की आलोचना करने में पूरी सरकार लग जाती है। भय भाजपा को है राहुल गांधी से है।