खैरागढ़ छुईखदान गंडई। जिले में लोन दिलाने व्यापारी से लगभग 45 लाख रू की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी की पूरी रकम बरामद कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक ये ठग कार में बैठकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। केसीजी पुलिस ने सात दिन की मशक्कत के बाद इन्हें गिरफ्तार किया है।
लोन दिलाने के नाम पर शहर के व्यापारी से 44 लाख रू की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने सप्ताह भर की मशक्कत के बाद दिल्ली से गिरफ्तार कर उनसे नगदी, वाहन, गहने सहित ठगी के पैसो से खरीदे गए प्रापर्टी के कागजात कुल 44 लाख रू की रकम जप्त करने में भी सफलता पाई है। राज्य स्तर पर यह पहला मामला खैरागढ़ पुलिस ने हल किया है जिसमें साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूरी ठगी की रकम हासिल हो पाई है। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते एसपी अंकिता शर्मा ने मामले का खुलासा करते बताया कि गिरफ्तार आरोपी किसी कार्यालय की बजाय अपने बेलोनो कार से ही साइबर ठगी को आपरेट करते थे । मामलें में ठगी के मास्टरमाइंड शिव बहादूर पाल 29 वर्ष वारिकला प्रतापगढ़ उप्र, अफरोज अहमद 26 साल बेलादेवी मंदिर प्रतापगढ़, दिलीप कुमार 30 वर्ष पूरवा थाना कुंडा प्रतापगढ़ उप्र को गिरफ्तार कर 8 लाख 52 हजार रु नगद, सवा लाख की सोने की चैन, 8 लाख की बेलैनो कार, 27 लाख की प्रापर्टी जप्त की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपियों के 15 बैंक खातें भी फ्रीज किए गए है।