CG NEWS : तेंदुए ने बालक पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों में फैली दहशत …

एमसीबी। जिला मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाली वनांचल क्षेत्र छपराटोला में देर शाम तेंदुए ने दूसरी बार हमला कर अपना शिकार बनाया है। इस घटना में बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिये जनकपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया
बता दे कि वन परिक्षेत्र कुँआरपुर में देर शाम एक आठ साल के मासूम बालक के ऊपर तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे दबोच कर ले जा रहा था जिस पर छपराटोला के ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने पर तेंदुआ ने बालक को घायल कर छोड़ वापस जंगल की ओर भाग गया । बच्चे को ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है इस घटना में बच्चे के गले में गम्भीर चोंटे आयी हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब हो कि आदमखोर तेंदुआ का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है महज कुछ दिनों के अंदर तेंदुआ ने हमले की दूसरी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है घर के दरवाजे पर बालक अपनी दादी और बहन मां के साथ था मां मोबाइल पर बात करने लगी तभी आदमखोर तेंदुआ ने आठ वर्षीय मासूम बालक सुरेश पर हमला कर दिया उसकी गर्दन को पकड़ लिया और जंगल की ओर घसीट कर लें जानें लगा घर के बाहर ऊंची दीवाल होने के कारण तेंदुआ बालक को नही ले जा सका गांव के ग्रामीणों के हल्ला होने पर बालक को वही छोड़ के तेंदुआ ने वहां से भाग गया वही वन परीक्षेत्र अधिकारी कुँवारपुर राम सागर गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर पहुंच घायल के परिजन को ₹2500 की सहायता राशि प्रदान की विचरण कर रहा है। तेंदुआ के आतंक की जानकारी मिलते ही विधायक गुलाब कमरो ने डीएफओ मनेन्द्रगढ़ से आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।