
रायपुर। रायपुर पुलिस ने घरों में नंबर के साथ प्लेब्वॉय की पर्ची फेंकने वाले प्लेब्वॉय रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के द्वारा फेंकी पर्ची में प्लेब्वॉय रॉकी और नंबर लिखा हुआ था। शिकायत के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पकड़ लिया है।
मामला रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, नया रायपुर स्थित घरों में कुछ दिनों से एक पर्ची मिल रही थी। पर्ची में प्ले बॉय रॉकी और एक नंबर लिखा हुआ था। लोगों ने इसकी शिकायत राखी थाना पुलिस से की।

जांच में पता चला कि एक युवक खुद को प्लेब्वॉय बताकर ये पर्ची सरकारी आवास में रोज रात में फेंकता है। राखी पुलिस की टीम ने महिला पुलिसकर्मी से कॉल करवाकर आरोपी युवक को आधी रात में पकड़ा गया।
आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम यश कुर्रे निवासी राजनांदगांव निवासी और रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र होना बताया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच जारी है।