छत्तीसगढ़

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में लांच किया Relaince-Jio 5G इंटरनेट सेवा, अब 10 गुना बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से 5G इंटरनेट सेवा शुरु हो गई है। रिलायंस Jio यह सेवा लेकर आ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिलायंस जीयो ट्रू 5G सेवा की शुरुआत की. पहले चरण में रायपुर और दुर्ग के लिए इसको लांच किया गया.

Jio कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 5G इंटरनेट सेवा शुरू की थी। छत्तीसगढ़ में अब इसको आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है।

5-G एक सॉफ्टवेयर आधारित मोबाइल नेटवर्क का 5वां जनरेशन है। इसे वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और एफिसिएंसी बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। 4-G में अभी अधिकतम 100 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) की स्पीड मिल रही है। 5-Gमें यह स्पीड 10जीबीपीएस (गीगाबाइट पर सेकेंड) तक पहुंच जाएगी।

इसको ऐसे समझें कि 4-G में 150 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की दर से डाउनलोडिंग होती है। 5-G में यह स्पीड 10 जीबी प्रति सेकेंड हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में 3-G और 4-G सेवा जारी रखने वाली हैं। सरकारी कंपनी बीएसएनएल 3-G सेवा देर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button