Raipur Crime : प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, पैसे को लेकर था विवाद, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या का बड़ा मामला सामने निकल कर आया है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। पैसे को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक ने अपने प्रेमिका इमराना का गला काट दिया। जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई। मामले में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह प्रेमी जोड़े ढाई साल पहले बिरयानी सेंटर में मिले थे। आपसी बातचीत में दोनों को प्रेम हो गया। लंबे समय तक प्रसंग चलता रहा। फिर काफी समय के बाद प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा और पुराने पैसे देने की बात कही। युवक के अनुसार वह 8 महीने से बिरयानी सेंटर चला रहा था। जिसमें उसको नुकसान हुआ है इसलिए उसने युवती से पैसे मांगे। युवती ने जब पैसे देने से इनकार किया। तो विवाद बढ़ता चला गया और युवक ने अपनी प्रेमिका का गला काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि महिला की शादी कुछ समय पहले यूपी में हुई। उसके दो बच्चे भी हैं। पति और बच्चे नारायणपुर मेले में गए हुए थे। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल हत्या का कारण आपसी विवाद ही समझा जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है